पुलिस अधीक्षक भिवानी नितीश अग्रवाल भा०पु०से० ने किया थाना सिवानी का  निरीक्षण

0

पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना थाना सिवानी के अनुसंधानकर्ता की बैठक लेकर अभियोग में समय पर प्रभावी पुलिस कार्रवाई करने के लिए दिए निर्देश
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। पुलिस अधीक्षक भिवानी ने थाना सिवानी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाने का रिकॉर्ड, मालखाना, आपराधिक रिकॉर्ड का निरीक्षण के साथ महिला डेस्क की जांच की। उन्होंने थाने के मुंशी कक्ष और शस्त्रागार में रखे असलहे की जांच की और कंप्यूटर रूम के साथ वायरलेस कक्ष की भी व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आने वाली शिकायतों का इंद्राज कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करे। सभी अपनी ड्यूटी जिम्मेवारी से निभाये। पुलिस थाने में आने वाले शिकायतकर्ता से सहयोग और सम्मान पूर्वक व्यवहार कर उनकी बातों को ध्यान से सुने। पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रबंधक को थाने का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने, थाना परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए और पुलिस कब्जे में लिए गए वाहनों के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दे कहा कि थाना में कोई भी कार्य लंबित नही रहना चाहिए। सभी कार्य समय अवधि में पूरे किए जाए। 

पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाने में पुलिस जवानों के रहन-सहन व मैस आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए व कहा कि थाना  मैस में सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करने के निर्देश दिए। *पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा थाना सिवानी में थाना बहल व थाना सिवानी के अनुसंधानकर्ता की संयुक्त बैठक लेकर अभियोग में समय के अंदर प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *