लोकसभा सीट के लिए सुनील तेवतिया इनेलो के उम्मीदवार घोषित
City24news/ब्यूरो
बल्लबगढ़| रियासत के अमर शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज व उनके प्रपौत्र सुनील तेवतिया को आज इंडियन नेशनल लोकदल ने अपना फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित किया है चंडीगढ़ में घोषित उम्मीदवारों की सूची में जैसे ही सुनील तेवतिया का नाम आया वैसे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और इनलो समर्थक उनके निवास सेक्टर 3 राजा नाहर सिंह पैलेस पर एकत्रित होकर उनके परिवार को बधाई देने पहुंचे श्री तेवतिया चंडीगढ़ से चलकर फरीदाबाद की और प्रस्थान कर रहे हैं श्री तेवतिया का जन्म 31 अक्टूबर 1974 में हुआ था श्री तेवतिया गांव सिही के निवासी हैं उनके पिता राजकुमार तेवतिया और इनेलो के साथ जुड़े रहे और सन 1991 में उन्होंने बल्लभगढ़ से विधानसभा का चुनाव भी इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर लड़ा सुनील तेवतिया शुरू से ही राजनीतिक परिवार से जुड़े होने के चलते राजनीति में भाग लेते थे और उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत अग्रवाल कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव से की थी बाद में वह युवा कांग्रेस से जुड़े पिछले साल पहले वह इंडियन नेशनल लोकदल से जुड़ गए फिर अपने घर वापसी लौट आए सुनील तेवतिया एक ग्रेजुएट हैं उनके चाचा रामकुमार तेवतिया भी नगर निगम के पार्षद रह चुके हैं सुनील तेवतिया भी पहले नगर निगम के चुनाव लड़ चुके हैं श्री तेवतिया ने आज इंडियन नेशनल लोकदल का टिकट मिलने के बाद पत्रकारों को बताया कि वह जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और लोगों से चौधरी देवीलाल चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री की विचारधाराओं और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराएंगे उन्होंने कहा कि आज जो बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों को मिल रही है वह चौधरी देवीलाल ने शुरू की थी आज बुजुर्ग उससे अपना पालन पोषण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज जहां देश में महंगाई का आलम है युवा बेरोजगार हैं इन्हीं मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच में जाएंगे उन्होंने कहा कि चौधरी अभय सिंह चौटाला ने जो उन पर विश्वास किया है उसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं कल जिला इनेलो एक मीटिंग होगी जिसमें इन पार्टी के सभी पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान देवेंद्र तेवतिया कार्यकारी अध्यक्ष महिला जिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू युवा जिला अध्यक्ष व सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे आगे की योजनाओं को तैयार किया जाएगा इसके बाद सभी विधानसभाओं में पार्टी पदाधिकारी के साथ जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे