अटेली हलके से विस चुनाव लडने के लिए सुनील राव ने ठोकी ताल

0

oplus_0

कोसली में पिछले 15 वर्ष से भाजपा में रहकर विभिन्न पदों पर किया कार्य
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | निकट भविष्य में होने वाले हरियाणा विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं वहीं संभावित प्रत्याशी भी फिल्ड में निकल पडे हैं। इसी कडी में कोसली हलके में पिछले 15 वर्ष से फिल्ड में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुनील राव ने अटेली हलके से चुनाव लडने के लिए ताल ठोक दी है। मंगलवार को कनीना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में अपनी दावेदारी जताते हुए कहा कि 2014 से वह भाजपा में रहकर पार्टी के अनुशासित सिपाही की भांति कार्य कर रहा है। वह पार्टी का जिला उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा कार्यकारिणी तथा कला संस्कृति प्रकोष्ठ में कार्य कर रहा है। सामाजिक क्षेत्र में उनकी ओर से कार्य किया जा रहा है। वह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा गठित इंसाफ मंच का संस्थापक संद्स्य रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें टिकट देने पर विचार करती है तो वे अटेली हलके से चुनाव लडेगें। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनकी ओर से शिक्षा,स्वास्थ एवं रोजगार को लेकर कार्य किया जायेगा। बेराजगार युवकों को रोजगार देने का मुख्य लक्ष्य रहेगा। उन्होंने अटेली हलके के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हलके से बाहरी लोगों को टिकट न देने की बात पर कहा कि ऐसा कहने वाले लोगों का कोई व्यक्तिगत स्वार्थ होगा। जबकि इससे पूर्व भी यहां पर अनिता यादव,संतोष यादव, नरेंद्र यादव सरीखे नेताओं द्वारा चुनाव लडा गया है। लोकतंत्र में चुनाव लडना सबका अधिकार है। बाहर-भीतर का नारा देने वाले व्यक्ति भी अटेली सहित कहीं से चुनाव लड सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस संदर्भ में जारी की गई योजना को विस्तारित किया जायेगा। इसी प्रकार शिक्षा तथा स्वास्थ के क्षेत्र में काम किया जायेगा। उनकी ओर से अटेली हलके के गावों में जोरशोर से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर राव योगेश आर्य, सचिन यादव, आत्माराम, कर्मबीर सिंह सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *