कामधेनु संस्थान व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा नेत्र जांच शिविर दौरान रविवार सम्मान समारोह

-संस्थान में तारा नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (हरियाणा) के तत्वाधान में तारा नेत्रालय संस्थान के चिकित्सकों द्वारा ग्राम बिस्सर,नज़दीक आई टी सी ग्रांड भारत.एन सी आर-हरियाणा स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में 05 अक्टूबर रविवार को प्रातः 09:30 बजे नेत्र जांच/चश्मे वितरण और उपचार शिविर के आयोजन एवं मासिक हवन के सुअवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं।
आपको बता दें कि कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक डॉक्टर एस.पी गुप्ता. आईएएस (सेवानिवृत्त) के मार्गदर्शन में तारा नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर में
हरियाणा गौरव सम्मान* एवं *सेवा सुरक्षा सम्मान* समारोह आयोजित किया जा रहा है।
संस्थान के मीडिया सचिव एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर आशीर्वचन महंत श्री मुनिराज जी महाराज ब्रज धाम सिद्ध पीठ एवं महामंत्री गौरक्षा कल्याण परिषद और बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर सत्य प्रकाश खटाना.अतिरिक्त सचिव.मिनिस्ट्री आफ पार्लियामेंट अफेयर.भारत सरकार और गरिमामयी उपस्थिति न्यायाधीश अरुण सिंघल.जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एवं न्यायिक सदस्य.जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल एवं न्यायाधीश राजेश गर्ग. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) के अलावा बतौर विशिष्ट अतिथि आईपीएस सुरेश शर्मा आईजी. पंजाब पुलिस (सेवानिवृत्त) एवं एचपीएस नरेंद्र कादियान पुलिस उपायुक्त (अपराध) सोनीपत एवं गिरीश चंद्र शर्मा. वरिष्ठ उपाध्यक्ष.ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (हरियाणा) के अलावा कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. एम पी सिंह.शिक्षाविद. सिविल डिफेंस चीफ वार्डन के अलावा कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहेंगे ।
आप सभी की सुविधा के लिए कार्यक्रम का विवरण निम्न है। जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम पञ्जीकरण प्रातः 9:00 से प्रातः 11:00 बजे और हवन – प्रातः 09:30 बजे के पश्चात निःशुल्क शिविर का उद्घाटन एवं उपचार प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्वागत एवं सम्बोधन प्रातः 10:15 बजे और हरियाणा गौरव सम्मान एवं सेवा सुरक्षा सम्मान समारोह -प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि सम्बोधन एवं आशीर्वचन प्रातः 11:30 बजे कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान (के ए डब्ल्यू एस) का अवलोकन दोपहर 12:00 बजे के बाद प्रसाद दोपहर 12:15 बजे होना निश्चित हुआ है।