कामधेनु आरोग्य संस्थान में रविवार वन-महोत्सव/निःशुल्क चिकित्सा शिविर

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति द्वारा ग्राम बिस्सर, नज़दीक आई टी सी ग्रांड भारत.एन सी आर-हरियाणा स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में 20 जुलाई 2025 रविवार को प्रातः 09:30 बजे वन-महोत्सव तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं मासिक हवन के सुअवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं।
आपको बता दें कि कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक एवं आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता सेवानिवृत्त हिपा डीजी के मार्गदर्शन में गोमाता के महत्त्व की परिचर्चा तथा वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर आशीर्वचन निरंजनी अखाड़ा जयपुर से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज एवं पूज्य योगी बालक नाथ जी, शिव गोरखनाथ गौशाला, नियामतपुर मोड, नारनौल, हरियाणा व मुख्य अतिथि महेश गर्ग बेधड़क जी, आई आर एस.चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर एडिशनल सेक्रेट्री. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे और अतिविशिष्ट अतिथि प्रदीप गुलिया जी, एचएफएस डिवीजन फॉरेस्ट.नूंह व मुख्य वक्ता एवं निःशुल्क ई एन टी शिविर आयोजक डॉ.अरुण कुमार जी व विशिष्ट अतिथि अशोक बवानीवाला ,प्रदेश अध्यक्ष ,अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा एवं डॉ. डी पी गोयल, संस्थापक ,कैनविन फाउंडेशन, गुरुग्राम के अलावा कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहेंगे ।
अगली कड़ी में जांगड़ा ने बताया कि कामधेनु आरोग्य संस्थान की आगामी योजनाएं:संस्थान प्रांगण में कामधेनु मन्दिर का निर्माण और 250 बेसहारा गोवंश के पुनर्वास हेतु शेड का निर्माण के अलावा कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान में विभिन स्तर के निर्माण प्रक्रिया जारी चालू है।
आप सभी की सुविधा के लिए कार्यक्रम का विवरण निम्न है। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 09:00 बजे से 10.30 बजे तक पंजीकरण और दूसरी तरफ प्रातः 09.30 बजे से हवन प्रक्रिया शुरू होगी उसके पश्चात निशुल्क शिविर का उद्घाटन एवं उपचार प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे के दौरान संबोधन एवं आशीर्वचन 10:00 बजे और उसके पश्चात दोपहर 12 बजे प्रसाद ग्रहण करने का समय के बाद 12.30 बजे पौधारोपण का समय निश्चित हुआ है।
कार्यक्रम समापन के बाद कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान (के ए डब्ल्यू एस) का अवलोकन एवं गौसेवा दोपहर 12:45 बजे के पश्चात कामधेनु मंदिर निर्माण समिति की बैठक 02.30 बजे निश्चित हुई है।