नूंह में आयोजित हुआ सूफी नाइट कार्यक्रम, दर्शक मंत्रमुग्ध।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के शहीद राजा हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म उत्सव पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भव्य राष्ट्र प्रथम सूफी नाइट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा कला परिषद, कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में भाईचारा, शांति और कला के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध सूफी कलाकार फहीम अहमद कव्वाल और ताज वारिस कव्वाल ने अपनी सुरमयी आवाज़ और अद्भुत प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी सूफी गायकी ने सभागार में मौजूद हर शख्स को मंत्रमुग्ध कर दिया और दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे।

यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा बल्कि इसने “राष्ट्र प्रथम” के संदेश को भी लोगों के हृदय तक पहुँचाया। दर्शकों ने इसे एक यादगार संगीतमय शाम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *