लीगल सर्विसेज कैंप का सफल आयोजन

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद, श्री संदीप गर्ग के दिशा-निर्देशन तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद, श्रीमती रीतू यादव के पर्यवेक्षण एवं उपस्थिति में एक मेगा लीगल सर्विसेज कैंप का आयोजन गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 28, फरीदाबाद के प्रांगण में किया गया।

यह शिविर NALSA मॉड्यूल के तहत आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों व संस्थाओं ने भाग लिया। स्कूल की ओर से प्राचार्य श्री संजय यादव, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं नवीन प्रवेश हेतु आए अभिभावक उपस्थित रहे।
इस मेगा कैंप में भाग लेने वाले प्रमुख विभागों में शामिल थे:

शिक्षा विभाग,
आयुर्वेद विभाग
जिला जेल नीमका
स्वास्थ्य विभाग
बाल कल्याण समिति
जिला बाल संरक्षण इकाई
जिला सामाजिक कल्याण विभाग
अटल सेवा केंद्र
केनरा बैंक
महिला एवं बाल विकास विभाग
रोजगार विनिमय विभाग
हैफेड
सुरक्षा विभाग
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि।
सभी विभागों द्वारा आमजन को अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रीतू यादव ने कहा कि इस प्रकार के मेगा लीगल सर्विसेज कैंप के माध्यम से सभी विभागों को एक ही स्थान पर एकत्र कर आमजन तक समस्त योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ एक छत के नीचे पहुंचाना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है, जो सफलतापूर्वक पूर्ण हो रहा है। इस अवसर पर रविंद्र गुप्ता लीगल एड डिफेंस काउंसिल भी उपस्थित रहे

यह शिविर जनसामान्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व नागरिकों ने इसका लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *