सीईटी परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित हो – मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर
City24news/अनिल मोहनिया
-सीईटी की परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप समय पर सभी प्रबंध सुनिश्चित हो
-सीईटी परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाया जाएगा- विश्राम कुमार मीणा
नूंह | मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि सभी जिलों में आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित किया जाए। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न आने दी जाए। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं तथा सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाकर इसके नंबर व्यापक स्तर पर प्रसारित किए जाएं। परीक्षार्थियों की सुविधा के मद्देनजर रोडवेज की बसों को रूट वाइज प्लान बनाकर समय पर भेजा जाए, ताकि सभी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। श्री राजेश खुल्लर ने यह निर्देश विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीईटी परीक्षा संबंधी तैयारियों व प्रबंधों के तहत दिए। उन्होंने कहा कि फ्री एंड फेयर परीक्षा के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी कार्य व प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। मुख्य सचिव हरियाणा अनुराग रस्तोगी ने भी सभी जिलों को परीक्षा के संबंध में स्पष्टï निर्देश दिए।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने वीसी के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए जिला में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल, मारिया मंजिल स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति सीसे स्कूल-एक व दो, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल तथा शहीद किरण सिंह शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में करीब एक हजार 600 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जिला के दिव्यांग परीक्षार्थियों के सेंटर जिला नूंह में ही आएंगे तथा इन दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर छोड़ने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा के मद्देनजर आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित कर समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर पहलू पर फोकस रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। इस वीसी में जीएम रोडवेज एकता चोपड़ा, सीटीएम अशीष कुमार, उप शिक्षा अधिकार सगीर भी उपस्थित थे।