5 माह पहले लापता हुई महिला को परिजनों से मिलवाने में सफलता प्राप्त 

0

City24news@हेमलता

 पलवल | मानव तस्करी निरोधक दस्ता पलवल की टीम ने 5 माह पहले लापता हुई एक दिमागी रूप से परेशान महिला को परिजनों से मिलवाने में सफलता प्राप्त की है। महिला से मिलने के बाद परिजनों ने नम आंखों से टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया। 

मानव तस्करी निरोधक दस्ता पलवल टीम के प्रभारी एसआई संजय भड़ाना ने बताया कि उन्होंने नूह जिले के गांव बिछोर से 25 सितंबर वर्ष 2023 में घर से लापता हुई एक महिला को आज उनके परिजनों से मिलवाया है। यह महिला तभी से भरतपुर राजस्थान के आश्रम में रह रही थी। काउंसिलिंग करने के दौरान टीम को महिला ने बताया कि वह होड़ल के पास के गांव की रहने वाली है। जिसके बाद टीम ने होड़ल के आस – पास लगते गांव के मौजिज लोगो और थानों में महिला की फ़ोटो भेजकर पहचान करने का प्रयास किया और नूह जिले के गांव बिछोर के मौजिज लोगों से उन्हें पता लगा कि इस महिला का नाम नजमा है औऱ यह उनके गांव के रहने वाले आश मोहम्मद की पुत्रवधू है। जिसके बाद टीम ने महिला के ससुर आश मोहम्मद से संपर्क करके उन्हें नजमा का फोटो दिखाया। तो उन्होंने नजमा को पहचान लिया। पहचान होने के बाद टीम ने आज ससुर आश मोहम्मद को अपने कार्यालय में बुलाकर कागजी कार्रवाई के बाद नजमा को उनके हवाले कर दिया। नजमा से मिलने के बाद उसके ससुर ने नम आंखों से बताया कि नजमा के घर से लापता होने के बाद उनका परिवार पिछले 5 महीनों से बहुत परेशान था। क्योंकि उसके 3 छोटे बच्चे भी है। लेकिन आज नजमा के मिल जाने से उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है। वह मानव तस्करी निरोधक दस्ता टीम के प्रभारी संजय भड़ाना का भी तहे दिल से धन्यवाद करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *