समस्याओं के विषय में मांग पत्र सौंपा

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 4611; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 62.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 38;
City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। बाबा शेख फरीद पार्क ओल्ड फरीदाबाद में व्यापक समस्याओं के संदर्भ में ओल्ड फरीदाबाद मार्केट एसोसिएशन के संगठन सचिव नवीन टुटेजा, पर्यावरण विभाग प्रमुख यश राज जजौरिया एवं एवं फीवा महासचिव गुरमीत सिंह देओल के नेतृत्व में संयुक्त आयुक्त नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद के कार्यालय में पार्क से संबंधित समस्याओं के विषय में मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर आए हुए प्रतिनिधि मंडल ने विस्तार पूर्वक पार्क में व्याप्त विभिन्न अधिकारियों से संबंधित समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। संयुक्त आयुक्त महोदय द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं का समाधान तुरंत किए जाने के आदेश देते हुए समाधान के बाद पूरे पार्क के अलग-अलग फोटोग्राफ भी भेजने के लिए कहा उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आवश्यक किया कि सभी समस्याओं का समाधान होने के बाद वह स्वयं पौधारोपण के समय आपके बीच मौजूद होकर इसका निरीक्षण भी करेंगे। आज इस प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार, वेद प्रकाश अरोड़ा, यशपाल अरोड़ा, विजय चौधरी, रिंकू गर्ग, संदीप गुप्ता भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।