लेफ्टिनेंट जनरल की सेवानिवृति पर सूबेदार मोती कुमार ने जताई खुशी

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | लेफ्टिनेंट जनरल विनोद खंडारे देश के विभिन्न स्थानों पर रहते हुए सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद सेवानिवृत हो गए। सेवाकाल के दौरान उन्हें जय हिंद-जय बद्री विशाल के नाम से जाना जाता था। इस बारे में खेडी तलवाना निवासी सूबेदार मोती कुमार लाटा ने बताया कि ने उन्हांेने रक्षा मंत्रालय में सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी सेवाएं दी। उन्होंने उनके सेवाकाल पर संतोष जताते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2018 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद तीन साल तक एनएससीएस में सैन्य सलाहकार के रूप में राष्ट्र की सेवा करने का मोका मिला। उनका प्रत्येक दिन दिलचस्प और संतोषजनक रहा है। राष्ट्र, सामरिक समुदाय और परिवार की राय के मुताबिक उन्होंने दिल्ली और पुणे में रहने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि सैनिकों की मदद के लिए उनका अनुभव मात्र एक फोन कॉल की दूरी पर है। कोई भी सैनिक उनसे मदद ले सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *