भारतीय सेना में 30 वर्ष सेवा देने के बाद सूबेदार बलवंत सिंह पूना से हुआ सेवानिवृत

0

-पैत्रक गांव सिहोर पंहुचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
-देश के विभिन्न स्थानों पर निष्ठापूर्वक दी सेवाएं-बिग्रेडियर परमजीत सिंह

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना उपमंडल के गांव सिहोर निवासी एवं भारतीय सेना के सूबेदार बलवंत सिंह 30 वर्ष की सेवा के बाद पूना से सेवानिवृत हो गए। गांव पंहुचने पर ग्रामीणों एवं परिजनों ने उनका विजय जुलुस निकाल कर जोरदार स्वागत किया। रविकुमार ने बताया कि बलंवत सिंह 27 जून 1995 को बीआरओ चरखी दादरी से भर्ती हुए थे। पूना में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उसके बाद भठिंडा पंजाब में उनकी पहली पोस्टिंग हुई। जहां उन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से ड्यूटी की। उसके बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर, डीआरडीओ बैंगलोर, जालंधर, कोलकाता, पोखरण, एयरफोर्स स्टेशन आगरा में सेवाएं दी। 30 वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद उन्होंने भर्ती केंद्र पूना से सेवानिवृति की विदाई ली। ड्यूटी के दौरान उन्होंने इग्नू से कंप्यूटर एजूकेशन, कुरूक्षेत्र विवि से स्नातक, पीटीयू से एमबीए व पीजीडीसीए, डीसीए की पढाई भी पूरी की। उनकी सेवानिवृति के मौके पर ब्रिगेडियर परमजीत सिंह ज्योति कमाडेंट,लेज तरनजीत सिंह जीओसी, कर्नल अतुल कुमार, अभिषेक फोगाट ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर विदाई दी। ब्रिगेडियर परमजीत सिंह ने कहा कि सूबेदार बलवंत सिंह ने जिस निष्ठा व ईमानदारी से लंबे समय तक सेना में सेवाएं दी हैं। उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। सिहोर पंहुचने पर सूबेदार बलवंत सिंह का बबिता देवी, एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह, रविकुमार सहित गांव के प्रबुधजनों ने फूलमालाओं व पगडी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों व परिजनों ने उनकी सेवानिवृति पर खुशी जताई है।
कनीना-सिहोर पंहुचे सूबेदार बलंवत सिंह का विजय जुलुस के माध्यम से स्वागत करते ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *