कनीना नपा में सूबे सिंह अपने प्रतिद्वंदी राकेश कुमार को एक मत से पराजित कर बने उप-प्रधान  

0

-15 वोटों में से वार्ड 13 के पार्षद सूबे सिंह को 8 व वार्ड छह के पार्षद राकेश कुमार को मिले 7 मत
-तीन बार चुनावी बैठक स्थगित होने के बाद चौथे प्रयास में मिली सफलता
-भारी पुलिस बल की तैनाती एवं चुनाव अधिकारी एसडीएम के निर्देशन में ईवीएम से शांतिपूर्वक हुआ मतदान
-नपा क्षेत्र में डीजे की धुन पर निकाला विजय जुलूस
City24news/सुनील दीक्षित 

कनीना | बीते मार्च माह में सम्पन्न हुए नगरपालिका कनीना के चुनाव के बाद शनिवार को वाइस चेयरमैन पद का चुनाव ईवीएम से करवाया गया। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक चली चुनावी कार्रवाई में ‘लोढा’ व ‘चैधरी’ सहित दो गुट माने जा रहे थे। 15 मतों वाले चुनाव में ‘राजेंद्र सिंह लोढा’ गुट के वार्ड 13 के पार्षद सूबे सिंह को 8 तो ‘दीपक चैधरी’ गुट के वार्ड छह के पार्षद राकेश कुमार को सात मत मिले। सूबे सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी राकेश कुमार को एक मत से करारी शिकस्त दी। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच चुनाव अधिकारी एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत के दिशा-निर्देशन में शांतिपूर्वक चुनाव हुआ। सूबे सिंह द्वारा चुनाव जीतने की सूचना मिलने पर नपा कार्यालय के बाहर खडे समर्थकों ने डीजे की धुन पर गुलाल उडाकर खुशी जताई। उसके बाद चयनित वाइस चेयरमैन ने पार्षदों व गणमान्य जनों के साथ विजय जुलूस निकाला।  
एसडीएम की ओर से  भेजा गया था चुनावी एजेंडा
चुनाव अधिकारी उपमंडलाधीश डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद शनिवार को सुबह 10 बजे चुनावी बैठक का एजेंडा जारी कर नपा चेयरपर्सन डॉ रिंपी लोढ़ा, वार्ड एक से पार्षद मंजू देवी, दो से दीपक चैधरी, तीन से उषा देवी, चार से रेखा देवी, पांच से राजकुमार, छह से राकेश कुमार, सात से राजेश देवी, आठ से पूजा देवी, नो से नितेश गुप्ता, 10 से योगेश कुमार, 11 से होशियार सिंह, 12 से सुमन देवी, 13 से सूबे सिंह व 14 से राजेंद्र सिंह सहित दो मनोनीत पार्षदों सवाई सिंह, नीलम देवी सहित लोकसभा सांसद चै धर्मबीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, राज्य निर्वाचन आयोग, महानिदेशक यूएलबी, कमिश्नर गुरुग्राम, उपायुक्त नारनौल को भेजी गई थी।
25 मार्च को पंचकूला में की थी शपथ ग्रहण
उन्होंने बताया कि नगर पालिका कनीना के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को 25 मार्च के दिन पंचकूला में शपथ दिलाई गई थी। उसके बाद उप प्रधान पद के चुनाव के लिए तीन बार प्रयास किए। जो किन्हीं वजह से टल गए। अब कोर्ट के आदेश पर चौथी बार अधिसूचना जारी की गई जिसमें चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुए।
एफसीसी गठन के बाद सूबे सिंह को ही माना जा रहा था उप प्रधान
 बता दें कि बीती 11 अगस्त को एफसीसी कमेटी गठन के समय भी चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई थी। इस कमेटी में दो पार्षदों सहित चेयरपर्सन, वाइस चेयरमैन, सचिव, एमई सहित छह सदस्य शामिल होते हैं। बहुमत से यह कमेटी एक करोड़ रुपये तक के विकास कार्य करवा सकती है। इस कमेटी में पार्षद सूबे सिंह के सहयोग से ‘लोढा’ गुट के दो पार्षद वार्ड तीन से उषा यादव व नो से नितेष गुप्ता चुने गए थे। इस कमेटी के गठन के बाद ‘सूबे सिंह’ के उप प्रधान पद र विराजमान होने की तस्वीर लगभग साफ हो गई थी। इस मौके पर सिटी थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह, विक्रम सिंह, पूर्व वाइस चेयरमैन अशोक कुमार, सुमेर सिंह, सुरेश यादव, सुभाष चंद, दीपक कुमार सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
कनीना-कनीना नपा कार्यालय में आयोजित चुनाव में उप प्रधान पद पर जीत दर्ज कराने के बाद चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा के साथ विजय चिन्ह बनाते पार्षद सूबे सिंह व अन्य। मतदान केंद्र के बाद तैनात पुलिस बल व आरओ डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत के समक्ष चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेते पार्षद।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *