समाधान शिविर से मजबूत हो रहा प्रशासन पर जनता का विश्वास : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
जिला स्तरीय समाधान शिविर में सुनी गई 11 शिकायतें
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी डॉ. विवेक जोशी ने आज प्रदेश में हर जिला में लगाए जा रहे समाधान शिविरों में नागरिकों की समस्याओं की समीक्षा की। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की गई। शिविर में 11 शिकायतें दर्ज हुईं।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य हर व्यक्ति को न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिकायतों को गंभीरता से लें और पात्र व्यक्तियों को राहत देने में कोई कसर न छोड़ें। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जैसी पहले आमजन और प्रशासन के बीच मजबूत संवाद स्थापित करने में सहायक हैं। समाधान शिविर में भाग लेने वाले नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक प्रभावी कदम बताया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समाधान शिविर में ज्यादातर शिकायतें सामाजिक पेंशन, भूमि रिकॉर्ड, बिजली-पानी की आपूर्ति और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित रही।