गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उपमंडल स्तरीय बैठक आज

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । राजकीय महाविद्वालय कनीना के प्रांगण में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने के लिए आज 14 जनवरी को एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत करेगें। इस समारोह के मुख्यातिथि एसडीएम होगें जो तिरगें को सलामी देगें। राष्ट्रीय पर्व पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से रिहर्सल जारी है। समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां, एनसीसी कैडेटोंकी ओर से मार्च पास्ट, विद्यार्थियों द्वारा पीटी डंबल शो, योगा सहित देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें।