राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस

-एसडीएम ने बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश
-13 अगस्त को होगी फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में आयोजित किया जाने वााला उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि पूरे उत्साह व जुनून के साथ समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की जाएगी। काॅलेज में होने वाली इस रिहर्सल का निरीक्षण तहसीलदार पायल यादव व बीईओ डाॅ विश्वेश्वर कोशिक करेगें। उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने नपा सचिव की जिम्मेवारी लगाई। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सहित गणमान्जनों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर बीईओ विश्वेश्वर कौशिक, बीडीपीओ नवदीप, प्राचार्य सुनील कुमार, कपिल कुमार सचिव नगरपालिका कनीना, मनोज पराशर सचिव मार्केट कमेटी कनीना, बलजीत सिंह एसडीओ पीएचइडी, रेनु वर्मा एसएमओ, अनिल कुमार उपाधीक्षक, सुनील शर्मा सहित अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कनीना-स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर आयोजित बैठक अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत।