महाराणा प्रताप की जयंती पर मेधावी छात्रों को वितरित की गई पाठ्यसामग्री

City24news/ब्यूरो
करनाल। मानव मित्र मंडल(रजि) कुरुक्षेत्र शाखा करनाल द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला घीड़, करनाल में ब्रह्मलीन प्रोफेसर राम रतन शर्मा जी की प्रेरणा से छात्र प्रोत्साहन एवं सेवा सम्मान समारोह के अंतर्गत दसवीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों की अकादमिक उत्कृष्टता के आधार पर 40 मेधावी छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई एवं छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु प्रोत्साहन पत्र प्रदान किए गए। राजकीय विद्यालय के पांच जरूरतमंद छात्रों की वर्ष भर की फीस भी प्रदान की गई।इस अवसर पर रोहतास वर्मा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी करनाल एवं प्राचार्य डाइट पलवल कुरुक्षेत्र मुख्य अतिथि रहे, जबकि पंजाब नेशनल बैंक घीड़ के प्रबंधक पुष्पेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विमला देवी स्कूल मुखिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं। समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिक भगवानदास ने छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया । मानव मित्र मंडल से जुड़े समाजसेवी महानुभावों को जन सेवा-सम्मान प्रदान किया गया। सरस्वती मां और महाराणा प्रताप को नमन करने के उपरांत मुख्य अतिथि रोहतास वर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठना चाहिए, नकल जैसी बुराई से बचें ।जिससे हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर एक संस्कारवान इंसान बन सकते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष पुष्पेंद्र ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में अच्छे अंक प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन करें। रामेश्वर दास ने बखूबी मंच संचालन किया तथा मानव मित्र मंडल, शाखा करनाल के प्रधान कुलदीप शर्मा ने मानव मित्र मंडल का परिचय दिया। मंडल के सदस्य कुलदीप शर्मा, अवतार सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामेश्वर दास , रेनू सांगवान एवं भारतेंदु शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अनिल कुमार ने आभार ज्ञापित किया। मानव मित्र मंडल की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घीड़ ,पीएम श्री विद्यालय कुंजपुरा, गवर्नमेंट हाई स्कूल चोरपुरा ,गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव, संगोहा, नागल यमुनानगर, बुटाना नीलोखेड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घीड़ आदि के मेधावी छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित की और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये ।इस अवसर पर प्राथमिक पाठशाला घीड़ के इंचार्ज विमला देवी, सीमा यादव, योगेंद्र, प्रवीण कुमार,कैलाश, रेनू सांगवान, सविता कंबोज उपस्थित रहे ।संस्था के प्रधान कुलदीप शर्मा, सचिव अवतार सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सदस्यअनिल कुमार आदि ने सेवा कार्यों में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।