बीबीए और बीसीए कोर्स में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-105 तिगांव स्थित शिव कॉलेज एजुकेशन के बीबीए और बीसीए के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ़ जयमाला यादव ने बताया की कॉलेज में पिछले साल ही बीबीए और बीसीए कोर्स शुरू किए गए हैं। इसमें पहले बैच में छात्र-छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बीबीए कोर्स में छात्रा लक्ष्मी ने प्रथम स्थान, लक्की ने दूसरा और अमित ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि बीसीए कोर्स में छात्रा महक ने प्रथम, साहिल ने दूसरा और हर्ष पाराशर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। जयमाला यादव ने कहा कि स्टूडेंट की मेहनत और संकल्प ने कॉलेज को गौरवान्वित किया है। कॉलेज के चेयरमैन विनोद नागर में इस उपलब्धि पर कहा कि आने वाले वर्षों में और बेहतर परिणाम की नींव बनेगी। उन्होंने कॉलेज के समस्त स्टाफ और स्टूडेंट को बधाई दी।