प्रादेशिक खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रैक सूट और जूते देकर किया सम्मानित
-प्रिंसिपल नीलम मैडम ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह, साकिब की उपलब्धि से छात्रों में जोश
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घागस में प्रादेशिक खेलकूद प्रतियोगिता से लौटे खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल नीलम सांगवान ने तीनों खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और जूते देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर विद्यालय के छात्र साकिब पुत्र असलम ने रोहतक में आयोजित अंडर-11 कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर नूंह जिले का नाम रोशन किया। साकिब की इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। कार्यक्रम में सुशील कुमार, मोहन लाल, विजयपाल, मोहम्मद हमीद, यश भारद्वाज, सुरेश, अमित यादव, विजय सिंह, ज्योति यादव, पूरणमल तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कर्मवती मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। इधर, राज्य पुरस्कार विजेता सबीला जंग ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्होंने पत्रकारों से कहा कि साकिब की तरह अन्य विद्यार्थी भी खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाकर जिले का गौरव बढ़ा सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि भविष्य में ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
