रसूलपुर में विद्यार्थियों ने निकाली जल बचाओ जागरूकता रैली
City24news@ सुनील दीक्षित
कनीना | रसूलपुर में जल बचाओ अभियान के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों ने जल बचाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली। जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से आयोजित इस रैली की अध्यक्षता शिक्षक हीरालाल ने की। जागरुकता रैली के बाद राजकीय उच्च विद्यालय में निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मोहित कुमार ने बताया कि निबंध लेखन में उषा कुमारी ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय तथा अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में यशवीर ने पहला, संजना ने दूसरा तथा पायल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने विद्यार्थियों को पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए फिल्ड टेस्टिंग किट के बारे में जानकारी दी। पानी की व्यर्थ बर्बादी को रोकने के लिए विद्यार्थियों ने घरों में लगे नल पर टूंटी लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संदीप कुमार,सत्यवीर सिंह,सुखीराम,किशनलाल,मनमोहन सिंह, अनिल कुमार, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, धर्मवीर,सर्वेश, कर्मबीर हाजिर थे।