विद्यार्थी, शिक्षक, खिलाड़ी और अधिकारी जुड़े बकेट चैलेंज के साथ और कहा नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन

City24news/जितेन्द्र सिंह
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत बकेट चैलेंज अभियान चलाकर युवाओं को नशा मुक्त अभियान से जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह के दिशानिर्देशों एवं मार्गर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा एवं पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के नेतृत्व में यह अभियान जन जन तक पहुँच रहा है। सोशल मीडिया पर प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान से जुड़कर गौरव का अनुभव करता है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा आज प्रात: सेक्टर 3 कुरुक्षेत्र पहुंचे और डीएवी पब्लिक स्कूल को इस अभियान से जोड़ा। शिक्षक राम रतन शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस अभियान में भाग लिया। तत्पश्चात गीता निकेतन विद्या मंदिर कुरुक्षेत्र के प्रबंध निदेशक कर्नल एस एन शर्मा और प्राचार्य सुमित कुमार के नेतृत्व में बकेट चैलेंज अभियान को स्वीकारा गया। सेक्टर 3 के अनेक लोगों ने इस अभियान में भाग लिया। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितिन राज ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और कहा कि नशे को समाज से समूल नष्ट करने के लिए सबको सहभागिता करनी होगी।