सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने बिखेरे विभिन्न रंग
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | दूसरे दिन जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन बाल भवन के हॉल में किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कक्षा 9 से 12 वर्ग की 80 से अधिक टीमों के 540 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
प्रतियोगिता के समापन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल एवं जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री व कार्यक्रम की नोडल अधिकारी कुसुम मलिक सहित अन्य ने प्रतियोगिता में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने अपने संबोधन कि इस तरह प्रतियोगिता में बच्चों को भाग लेता रहना चाहिए संस्कृति कार्यक्रम से बच्चे को टीमवर्क के रूप में काम करने को मौका मिलता है वही अपने टैलेंट को आगे लाने का अवसर मिलता है । बच्चों की प्रतिभा देखकर डीईओ ने उनके गुरुजनों को बहुत सराहा जो बच्चों को पहचान कर उन्हे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यहां तक आगे आए। वहीं राज्य स्तरीय प्रोग्राम के लिए अच्छे से तैयारी करके जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। मंच का सफल संचालन दीपक मेवाती , जितेन्द्र जैन और ओमबीर ने किया । सुनील कुमार , प्रतिभा ,सीमा ठाकुर , सुरेंद्र कुमार ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई । भारत स्काउट्स गाइड्स की टीम ने सेवा भाव से कार्यक्रम में अनीता ,सविता पवन यादव ,सुनील जैन यशपाल गौतम प्रीति राघव ,रजनीश के नेतृत्व में व्यस्थाओं को बनाने में अपनी सेवाएं दी ।
*इस तरह से रहे आज के परिणाम।*
कार्यक्रम नोडल अधिकारी कुसुम मलिक ने बताया कि 9 से 12 वर्ग में फोक डांस ग्रुप में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगीना द्वितीय की टीम प्रथम , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह टीम दूसरे स्थान , वहीं तीसरे स्थान पर राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह द्वितीय की टीम रही। रागिनी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुनहाना की टीम प्रथम स्थान , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगीना द्वितीय की टीम ददूसरे स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घघस की टीम तीसरे स्थान पर ही। स्किट ग्रुप में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह की टीम प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगनवा की टीम दूसरे स्थान पर , गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर झिरका की टीम रही। फोक डांस सोलो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका की टीम प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगनवा की टीम तीसरे स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह की टीम ने अपना लोहा मनवाया।