यूरो स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | यूरो इंटरनेशनल स्कूल कनीना में मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इंटर स्कूल हुई इस प्रतियोगिता में रेवाड़ी, धारूहेड़, भिवाड़ी और कनीना स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसका शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव ने किया। उनके साथ निदेशक नितिन यादव, डीन मीनू दूबे, प्राचार्य सुनील यादव,संचू यादव थे। जिन्होंने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। प्रतियोगिता में काव्य-पाठ, निबंध लेखन, काव्य-रचना, कहानी, व्यक्तित्व विश्लेषण, आशुभाषण व वाद-विवाद शामिल था। स्कूल प्रबंधन द्वारा श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संजू यादव,रविंद्र यादव, ऋतु तंवर, तन्नू गुप्ता, सुमन यादव, गतिविधि प्रभारी मधु यादव उपस्थित थे।