राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना में आयोजित होगा ‘कल्चरल फेस्ट’ में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शिक्षा निदेशालय पंचकूला के दिशा-निर्देशन में बुधवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में खंड स्तरीय ‘कल्चरल फेस्ट’ का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत थे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेना ओर श्रेष्ठ प्रदर्शन करना शामिल है। दो चरणों कक्षा पांचवी से आठवीं तथा नौवीं से 12 का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में खंड के दर्जनभर स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में फोक डांस, म्यूजिक, स्किट में प्रथम, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।