धनोंदा विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | गांव धनौंदा स्थित ब्रिलिएंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें खेल, शिक्षा, कृषि, चिकित्सा व समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले चार प्रतिनिधियों को पुष्पा देवी मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा दो को पुष्पा देवी मेमोरियल एक्स्ट्राऑर्डिनरी अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि बसपा नेता ठाकुर अतरलाल थे | उन्होंने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित समारोह का शुभारंभ किया | विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से और क्रोध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये | छात्र मयंक, दिव्या, गौरव, खुशी व अदिति ने विभिन्न विषयों पर हिंदी व अंग्रेजी में भाषण देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सातवीं कक्षा की छात्राओं ने बाल श्रम पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत करके उपस्थित दर्शकों से बाल श्रम का बहिष्कार करने की नसीहत दी | पांचवी कक्षा के छात्रों ओम, विहान, गौरव, आदित्य, गर्व आदि ने मास्टर जी की क्लास हास्य नाटिका प्रस्तुत करके लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। कक्षा छठी के छात्रों दीपांशु, निशांत,अंश, लकी, हर्ष आदि ने अनपढ़ नेता नाटक प्रस्तुत करके दर्शकों को चुनाव में समझदारी से अपने वोट का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह नंबरदार, डॉ. फतेहचंद दायमा, पूर्व सरपंच करतार सिंह, गुरदयाल सिंह, टोनिका कुमारी, डॉ.नवीन धनखड़ के अलावा यशवंत शाहिद विद्यार्थी एवं शिक्षक हाजिर थे |