महिला महाविद्यालय उन्हाणी में छात्राओं ने लगाए पौधे

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी में शनिवार को वृक्षारोपण किया। जिसमें छात्राओं ने विभिन्न प्रजाति के कुछ पौधे लगाए। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ विक्रम सिंह ने कहा कि पेड़ हमारे मित्र हैं हमें उनसे लकड़ी के अलावा शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है। पेड़ प्रकृति का सौंदर्य हैं। प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवा पर्व के चलते एनएसएस की छात्राओं द्वारा सामाजिक उत्थान के कार्य किए जाएगे। इस अवसर पर शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थी।
कनीना-महाविद्यालय में पौधारोपण करती छात्राएं।