विद्यार्थियों ने लगाया दिवाली मेला, 12 स्टॉल रहे आकर्षण का केंद्र
प्रधान देवेंदर कुमार गुप्ता ने किया शुभारंभ
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | विगत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी अग्रवाल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा के बी. एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा बी. बी. ए. और बी. सी. ए. के विद्यार्थियों द्वारा दिवाली मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्था प्रधान देवेंदर कुमार गुप्ता जी द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस अवसर पर संस्था के महासचिव श्री दिनेश गुप्ता जी व संस्था प्राचार्य डॉ. सुबेश पांडे साथ में सभी प्राध्यापक डॉ. राजेंद्र प्रसाद, श्रीमती मिताली, श्रीमती जया शर्मा, श्रीमती कविता,डॉ अंजू शर्मा,डॉ राजीव लाल,श्रीमती पुष्पा,सुश्री हीना भार्गव, श्रीमती डिम्पल जैन व प्रशासनिक स्टाफ श्रीमती पूजा शर्मा, श्री सन्नी, सुश्री प्रीती, सुश्री विधि बंसल और दुलीराम शर्मा उपस्थित थे। मेले में लगे हुए स्टालों, मनोरंजक खेलो व दिया, थाली तथा मोमबत्ती सजावट का मूल्यांकन करने के लिए अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ से डॉ प्रवीण गुप्ता,डॉ उषा चौधरी,डॉ डिम्पल,डॉ रेनू माहेश्वरी,डॉ नेहा गोयल,श्रीमती त्रिमेष कालरा को जज के रूप में आमंत्रित किया गया।
मेले का दृश्य वास्तव में अद्भुत, आकर्षक व मनोरंजक था जिसमें कुल 12 स्टाल लगाए गए थे प्रत्येक स्टाल में 5-5 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्टाल चाईना फ्यूजन था। दूसरा स्टाल पानीपुरी पैराडाइज था। तीसरा स्टाल स्वाद का संगम था)। चौथा स्टाल चाय की टपरी था । पांचवा स्टॉल पावभाजी क्लब था I छठा स्टाल जरा ठहरो और चखो था । सातवां स्टाल आज ही आज है ,कल गाजियाबाद था I आठवां स्टाल स्पाइसी हीवेन था I नवां स्टाल कुलचा एक्सप्रेस था I दसवां स्टाल स्वाद ए दिवाली था I ग्यारहवना स्टाल भल्ले शाले ते कस्टर्ड था I बारहवाँ स्टाल स्पाइसी भल्ले ऑन सेल था I
जजों द्वारा पूरे मेले में लगे स्टालों का विधिवत निरीक्षण करने के पश्चात अपना निर्णय बताया जिसमें स्टालों में स्टाल बी एड से (आज ही आज कल गाजियाबाद) प्रथम, (चाईना फ्यूजन) द्वितीय, (चाय की टपरी और स्पाइसी हैवेन तृतीय तथा बी.बी.ए.और बी.सी.ए. से स्पाइसी भल्ले ऑन सेल ) प्रथम, स्वाद ए दिवाली द्वितीय, भल्ले ते कस्टर्ड तृतीय तथा कुलचे एक्सप्रेस को प्रोत्साहन व दीया सजावट में बी एड प्रथम वर्ष से कंचन प्रथम, नंदनी द्वितीय, आँचल तृतीय, बी.बी.ए. और बी. सी.ए. से रश्मि प्रथम,सुमित द्वितीय,मनदीप तृतीय तथा मोमबत्ती सजावट में बी एड प्रथम वर्ष से सुजीत प्रथम, राशि द्वितीय, मान्शी तृतीय, थाली सजावट में बी.बी.ए. और बी. सी.ए. से रितु और निशा प्रथम, दिव्या और निशिका द्वितीय तथा हरीश और राधेश्याम तृतीय स्थान तथा बी एड द्वियित वर्ष से प्रेरणा और निर्मल प्रथम,लता और वंदना द्वितीय एवं बी एड प्रथम वर्ष से मान्शी और रितु तृतीय स्थान पर रहे I
मेले का भ्रमण और स्टॉलों के व्यंजनों एवं खेल तथा सजावट आदि को देखकर चेयरमैन सर ने विद्यर्थियों की तारीफ की और भविष्य में सदा हर क्षेत्र में अग्रसर रहने की शुभकामनाएँ दी I