सूरजकुंड मेले का शैक्षणिक भ्रमण कर रहे जिले के विद्यार्थी- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

आगामी दिनों में जिला के 20 सरकारी विद्यालयों के करीब 1800 बच्चों का कराया जाएगा भ्रमण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह
 । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला के 20 सरकारी विद्यालयों के करीब 1800 बच्चों को आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले का नि:शुल्क भ्रमण करवाया जाएगा। इसी कड़ी में गत मंगलवार को राजकीय कन्या वरि. माध्यमिक विद्यालय नूंह की 240 छात्राओं व आज बुधवार को पांच स्कूलों के 420 विद्यार्थियों को सूरजकुंड मेले में भ्रमण के लिए भेजा गया है। इस सूरजकुंड मेले का शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक और सांस्कृतिक ज्ञान प्रदान करना है। 

 उपायुक्त ने बताया कि 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में विभिन्न चौपालों पर देश-विदेश के कलाकार रंग जमा रहे हैं। सांस्कृतिक मंच के जरिए विश्व में सूरजकुंड मेले की अलग ही पहचान है। मेले में एक साथ चार मंचों पर अपनी प्रस्तुति से देश-विदेश के कलाकार पर्यटकों का दिल जीत रहे हैं तथा देश-विदेश से अनेक शिल्पकार अपने सामान के साथ मेले में आए हुए हैं। विद्यार्थियों को इस भ्रमण से न सिर्फ देश के कोने-कोने से आए, बल्कि विदेशों से भी आए शिल्पकारों से मिलने तथा उन द्वारा निर्मित उत्पाद को देखने का अवसर मिलेगा। जिला एफएलएन संयोजिका कुसुम मालिक ने बताया कि सूरजकुंड मेले में शैक्षणिक भ्रमण करने से जिला के विद्यार्थियों को व्यावसायिक और सांस्कृतिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी व रोमांचक बन रहा है और बच्चे इसमें बढ़-चढ़कर रूचि ले रहे हैं। सूरजकुंड मेले में विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों और देशों के उत्पादों और सेवाओं को देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने मेले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों का आनंद उठाया। इस दौरान अध्यापक अशोक कुमार, शमीम, जावेद, प्रीति, अनंता, गीता, वर्षा, नरेश, नसीम भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *