हरियाणा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एसडीएम स्कूल छितरोली के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया श्रेष्ठ स्थान

0

-विद्यालय के चेयरमैन ने किया सम्मानित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से जारी किए गए 10वीं 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में एसडीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छितरोली के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। जिस पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने खुशी जताई है। प्रधानाचार्य रेखा दांगी ने बताया कि दसवीं कक्षा के अभिषेक ने 93.4 फीसदी अंक लेकर प्रथम, रोहित ने 92 फीसदी अंक लेकर द्वितीय तथा निशू यादव ने 91फीसदी अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 19 विद्यार्थियों ने मेरिट तथा आठ विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है। इसी प्रकार 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 11 विद्यार्थियों ने मेरिट व 17 बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया है। मेडिकल संकाय में नैंसी 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, सुदेश ने 91 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया है। नॉन मेडिकल संकाय में मुस्कान ने 91 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम व सरिता ने द्वितीय व पवित्रा ने 90 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रेष्ठ स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अजमेर सिंह दांगी ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सतपाल यादव, प्रवीन कुमार, संकित कुमार,रमेश कौशिक,सोनू राजपूत, मनीषा शर्मा, मंजू लाम्बा, प्रमिला, मंजू कुमारी, मनीषा ,मंजू माहौर ,नीरज उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *