एसडी विद्यालय के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर यूथ आइडिया उत्थान में हुआ चयन

0

Oplus_131072

नेचुरल ब्लेड पोट प्रोजेक्ट तथा ग्लोबल वार्मिंग का बताया महत्व
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| एचडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय युथ आइडिया उत्थान प्रतियोगिता में चयन हुआ है | इस बारे में विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि
क्षेत्र के लिए बड़ा गर्व का विषय है कि मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड आंत्रप्रिन्योरशिप के तहत यूथ आइडियाथान, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एसडी विद्यालय ककराला व एसडी विद्यालय खेड़ी तलवाना की टीम का द्वितीय चरण के लिए भी चयन हुआ है। महेंद्रगढ़ जिले से केवल एसडी विद्यालय के विद्यार्थियों ने अद्वितीय सफलता प्राप्त की है । प्रथम चरण में पूरे भारत वर्ष से 1500 टीमों का चयन किया जाता है। द्वितीय चरण में इन 1500 टीमों में से 500 टीमों का चयन किया जाता है | जिसमें एसडी विद्यालय की टीमों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा की तीन छात्राओं अमीशा, नेहा और गरिमा ने नेचुरल ब्लेड पोट प्रोजेक्ट का निर्माण किया ।जिसका उद्देश्य नर्सरी में पौधों को लगाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली पॉलिथीन को हटाना है | पॉलिथीन से प्लास्टिक प्रदूषण फैलता है जो ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनता है। यह प्रोजेक्ट प्लास्टिक प्रदूषण को काम करेगा और पौधों में फर्टिलिटी को बढ़ाएगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में चावल की भूसी का प्रयोग किया गया है | सामान्यतः हम चावल निकालने के बाद भूसे को जलाते हैं जिससे हवा प्रदूषित होती है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हवा और प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा किया जा सकते हैं | यह प्रोजेक्ट देश के ग्रामीण हिस्सों में सहायक सिद्ध होगा। खेड़ी तलवाना ब्रांच की टीम ने ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन प्रोजेक्ट का निर्माण किया। जिसका उद्देश्य बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु में परिवर्तन के स्तर को बनाए रखना है। जसवीर जांगड़ा के दिशा निर्देशन में इसका निर्माण किया गया। जगदेव यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच विचारों की शक्ति के माध्यम से उनके अंदर आंत्रप्रिन्योरशिप की भावना पैदा करना है | जो राष्ट्र को बदल सकता है । विजेता छात्राओं के विचारों को प्रोटोटाइप प्रोडक्ट में विकसित किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्रों को एक साथ लाना है, जिनमें इनोवेशन के लिए जुनून और देश को बदलने का विश्वास हो। उन्होंने विद्यालय के अधिक से अधिक छात्रों से आगे आने और विभिन्न प्रतियोगिताओं  में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर सीईओ रामधारी यादव ,उप प्राचार्य पूर्ण सिंह यादव, जोगिंदर ,ईश्वर सिंह ,सुनील यादव व इन्दुगैरा  इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *