पंजाबी ग्राउंड विद्यालय की छात्राएं बाल दिवस के उपलक्ष में हुई सम्मानित
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | बाल दिवस के उपलक्ष में जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा आयोजित बाल महोत्सव प्रतियोगिता में एकल सोलो नृत्य में दूसरे स्थान पर आई राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका ( पंजाबी ग्राउंड ) की बालिका कंचन व सामूहिक नृत्य में खुशबू, दीपिका, अंतिमा, कंचन, चंचल, अंशिफा, रोशनी व रितिका को तृतीय स्थान मिलने पर नूंह स्थित जिला बाल भवन में आज जिला उपायुक्त अखिल पिलानी द्वारा प्रमाण पत्र वह मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर बालिका खुशबू है बाल भवन में अपना ” मैं छोटी सी बंदडी ” हरियाणवी गाने पर नृत्य दिखाया । इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रभारी डॉ. किशोर जावलिया ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है । सभी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभागिता दिखाते हुए कोई न कोई स्थान सुनिश्चित करती है।
