मॉडल संस्कृति स्कूल की छात्राओं ने एसडीएम को बांधी राखी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | रक्षा बंधन को त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। जो हमें एक-दूसरे के प्रति मर्यादाओं में बांधने का कार्य करता है। ये विचार कनीना के एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने शुक्रवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। एसडीएम ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढाई के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेलकूद गतिविधियों का बहुत महत्व है। छात्राएं रचनात्मक कार्यों में बढचढ कर हिस्सा लेती हैं। उनकी ओर से सुंदर-संुदर राखियां बनाई गई हैं जिन्हें देखते ही आनंद की अनुभूति होती है। छात्राओं ने एसडीएम को राखी बांधकर खुशी जताई। विद्यालय के प्राचार्य सुनील खुडानिया ने कहा कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न तरह के प्रोग्राम संचालित किए गए हैं। जिसके माध्यम से उनका पढाई का लेवल अप हो रहा है वहीं रचनात्मक गतिविधियां भी बढ रही हैं। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कनीना-एसडीएम को राखी बांधती मॉडल संस्कृति स्कूल की छात्राए।