हिंदू विद्या निकेतन स्कूल, नूहं के छात्रों का “स्वर्ण नगरी” जैसलमेर, (राजस्थान) शैक्षिक भ्रमण।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय के नौवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण जैसलमेर राजस्थान तय किया गया था। जिसमें छात्र शैक्षिक भ्रमण के पश्चात चौथे दिन सकुशल विद्यालय वापस आए। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने न केवल सांस्कृतिक जानकारी प्राप्त की, बल्कि कई रोचक और मनोरंजक गतिविधियों में भी भाग लिया। यह अनुभव छात्रों के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद और आनंददायक रहा। छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक पंकज सिंगला एवं प्रधानाचार्य डॉ० पृथ्वीराज कौशल ने अपनी उपस्थिति में जैसलमेर के लिए रवाना किया था और उनसे अपनी संस्कृति को समझने व सीखने का आग्रह किया गया था। छात्रों के साथ भ्रमण पर विद्यालय से 4 शिक्षक एवं 42 छात्र जैसलमेर के लिए रवाना हुए थे। जैसलमेर, राजस्थान — “स्वर्ण नगरी” के नाम से प्रसिद्ध जैसलमेर में आयोजित विशेष पर्यटन दौरा उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य मरुस्थलीय संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और पर्यटन की अपार संभावनाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना था। भ्रमण के दौरान छात्रों ने जैसलमेर किला, पत्तवों की हवेली, गड़ीसर झील तथा सैम रेत के विशाल टीलों का भ्रमण किया। यहाँ स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोक संगीत और पारंपरिक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया और राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बड़े ही जीवंत रूप में प्रदर्शित किया। प्रतिभागियों ने स्थानीय हस्तशिल्प, ऊँट सफारी, जीप सफारी, डेजर्ट कैंपिंग और पारंपरिक भोजन का भी भरपूर आनंद लिया !विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि विद्यालय द्वारा ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि छात्र सर्वांगीण विकास की ओर निरंतर अग्रसर रहें।
