यूरो स्कूल, रेवाडी के छात्रों ने एक बार फिर से मिलिट्री स्कूल की परीक्षा में लहराया परचम

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की परीक्षा में यूरो स्कूल, रेवाड़ी के पाँच विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। कृतिका शर्मा पुत्री रेणु शर्मा एवं डॉ. ईश्वर शर्मा, समीर पुत्र छोटी कुमारी एवं राजेश, तनवी पुत्री अन्नू लांबा एवं अजित सिंह, ओजस्वी यादव पुत्री गीता यादव एवं राजेंद्र सिंह और सानवी सिंह पुत्री भावना एवं हेमराज ने परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में केवल पाँच राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल है, जिनकी 70 प्रतिशत सीट डिफेंस स्टाफ के जे. सी. ओ. एवं अदर रैक के सर्विस पर्सन के बच्चों के लिए आरक्षित है बाकि 30 प्रतिशत सीट सेना के उच्च अधिकारियों एवं सिविलियन के बच्चों के लिए है। 50 सीट शहीदों के बच्चों के लिए आरक्षित है।

इस तरह से यूरो स्कूल के पाँच बच्चों द्वारा मिलिट्री स्कूल की परीक्षा पास करना बहुत बड़ी उपलब्धि बन जाती है। यूरो विद्यालय मिलिट्री एवं सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हुआ है। स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि इस परीक्षा की सफलता उनके शानदार भविष्य की शुरुआत है। डायरेक्टर नितिन यादव ने बताया कि यूरो के वि‌द्यार्थी सैनिक व मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा में हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर की रैंक हासिल करते है।  सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणाम की बात करे तो अब तक यूरो ने ऑल इंडिया रैंक -1, ऑल इंडिया रैंक -3, ऑल इंडिया रैंक – 5, ऑल इंडिया रैंक -9 ए आई आर 28, ए आई आर 50 आदि रहा है। भविष्य में और भी गौरवशाली परिणाम के लिए कार्यरत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *