बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लहराया परचम बीआर स्कूल

0

सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में छात्रा ममता ने 94.8 प्रतिशत अंको से साथ प्राप्त किया प्रथम स्थान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सीबीएसई बोड्र द्वारा सोमवार को जारी किए गए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बीआर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहलंग के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। विद्यालय के चेयरमैन हरीश भारद्वाज एवं डॉ राममोहन वशिष्ठ ने बताया कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी बारहवीं का परीक्षा शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की छात्रा ममता पुत्री सोमबीर ने कला संकाय से 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार तमन्ना पुत्री बीरेंद्र सिंह ने विज्ञान संकाय में 93 फीसदी अंक प्राप्त किए। संगीता पुत्री बलवंत तथा निकिता पुत्री मनोज कुमार ने 90.4  फीसदी अंक प्राप्त किए। 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 23 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम में शामिल विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी अर्जित की। प्रधानाचार्य डॉ राममोहन वशिष्ठ के अनुसार परीक्षा परिणाम विद्यार्थी के मूल्य को परिभाषित नहीं करते और न ही उनके भविष्य को निर्धारित करते हैं। व्यक्तित्व विकास, अनुभव से सीखने और वैकल्पिक रास्ते तलाशने की कला प्रत्येक विद्यार्थी में होनी चाहिए। सदैव लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने से सफलता मिलती है। उन्होंने परिक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत तथा शिक्षकों के प्रयास बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल हुआ है। विद्यार्थी एवं अभिभावक उत्साहित हैं। चेयरमैन हरीश भारद्वाज ने सभी मेधावी विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी है। ये परिणाम न केवल शैक्षणिक प्रगति को समझने में मदद करेगा बल्कि भविष्य के प्रयासों को प्रभावी बनाने तथा अध्ययन की रूपरेखा तैयार करने में भी सहायक सिद्व होगा । इस अवसर पर कृष्ण भारद्वाज, उपप्राचार्या ज्योति भारद्वाज, राजकुमार, राजपाल सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *