स्कूल बस हादसे के घायल विद्यार्थियों को नहीं होने दिया जाएगा परेशान: रमेशचंद
डीसी के आदेश पर कनीना में आयोजित किया स्पेशल कैंप
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना| दादरी मार्ग पर उन्हाणी के समय बीती 11 अप्रैल को घटित स्कूल बस सड़क हादसे में घायल विद्यार्थियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा | उन्हें सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी | यह बातें जिला के परिवार चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद आर्य ने उप नागरिक अस्पताल कनीना में बृहस्पतिवार को आयोजित स्पेशल कैंप के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों में परिजनों से कही |
उन्होंने हादसे में घायल विद्यार्थियों व अभिभावकों से भी मुलाकात की | सिविल सर्जन ने बताया जीएल स्कूल बस सड़क हादसे में 6 विद्यार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं करीब दो दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए थे | अंग-भंग होने वाले विद्यार्थियों का डीसी मोनिका गुप्ता के दिशा निर्देश पर कनीना उपनागरिक अस्पताल में स्पेशल कैंप लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए | विद्यार्थियों से चोट की स्टेटमेंट ली गई | कैंप में नारनौल से आए चिकित्सकों ने सड़क दुर्घटना में घायल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की | इसके पश्चात सिविल सर्जन ने अस्पताल का दौरा कर साफ-सफाई अच्छी और अस्पताल कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए | इस अवसर पर डॉ. संदीप यादव, डॉ. स्वाती यादव, अमित शर्मा, जगमोहन यादव, डॉ. जितेंद्र मोरवाल, अंकित, नेहा,सत्येंद्र फार्मासिस्ट, कविता उपस्थित थे |