प्रदेश स्तरीय युवा महोत्सव में एसडी स्कूल के विद्यार्थियों ने हासिल किया प्रथम स्थान
-मंत्री कृष्ण बेदी के हाथों मिला 1-10 लाख का नकद पुरस्कार
-विजेता विद्यार्थी आगामी 12 जनवरी को भारत मंडपम के नेशनल फेस्टिवल में लेंगे हिस्सा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा प्रदेश के पंचकूला में आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा महोत्सव में एसडी विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर 1-10 लाख रुपये का पुरस्कार हासिल किया है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव व प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने बताया कि छात्र दीपांशु, मनोज व कीर्ती द्वारा दृष्टिबाधित व्यक्तियों की सहायता के लिए विकसित उपकरण को श्रेष्ठ स्थान पर रखा गया। ये मॉडल इनोवेशन कार्य प्रभारी जसबीर जांगिड़ के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था। समारोह में हरियाणा के मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए। प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ये विद्यार्थी आगामी 12 जनवरी को भारत मंडप नेशनल फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। जहां वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार सुनेंगे और अपना प्रोजेक्ट राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेंगे। चेयरमैन जगदेव यादव ने विद्यार्थियों को सतत मेहनत के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, कोर्डिनेटर स्नेहलता, प्रियंका, बिंदु, जसबीर जांगिड़, ईश्वर सिंह, अजीत कुमार उपस्थित थे।
कनीना-एसडी के वि?ार्थियों को सम्मानित करते प्रदेश के मंत्री कृष्ण बेदी व अन्य।
