एसडी विद्यालय ककराला के विद्यार्थी निकले दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर

0

-सीईओ ने झंडी दिखाकर किया रवाना
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला ने अपने शैक्षिक कैलेण्डर  अनुसार विद्यार्थियों को दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया। इस दल में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हैं। जो गुलाबी नगरी जयपुर पंहुचेगें। विद्यार्थी वहां पर आमेर फोर्ट सहित
आधुनिक व पुरातन संस्कृति से रूबरू होगें। जयपुर में आमेर का किला,जयगढ का किला, जल महल,जंतर-मंतर, राजमंदिर सिनेमा हाल, सीटी पैलेस, हवा महल , बिड़ला तारामंडल, बिड़ला मंदिर, एल्बर्ट हाॅल सहित अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेगें। शैक्षणिक भ्रमण पर निकले विद्यार्थियों के दल को विद्यालय के सीईओ आरएस यादव ने हरी झण्डी दिखाकर  रवाना किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि पुरातन संस्कृति देश की समृद्व धरोहर है। इतिहास हमें आगे बढने की प्रेरणा देता है। विद्यार्थियों को अपनी वर्तमान एवं पुरातन संस्कृति से रुबरु करवाना अति आवश्यक है। भ्रमण से छात्र-छात्राओं को कला व संस्कृति को काफी नजदीक से देखने व समझने का मौका मिलेगा। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों को स्वयं का विश्लेषण करने का भी अवसर मिलता है।
कनीना-झंडी दिखाकर विद्यार्थियों के दल को रवाना करते सीईओ आरएस यादव। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *