दो स्टार्ट-अप के साथ अग्रवाल कॉलेज के बच्चों ने आईएमटी इंडस्ट्रीयल एक्सपो में लिया भाग
समाचार गेट/संजय शर्मा
बल्लभगढ। IMT इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 में अग्रवाल कॉलेज के विद्यार्थियों की सहभागिता एवं छात्र उद्यमियों द्वारा नवाचारी परियोजनाओं का प्रदर्शन
अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ ने गर्व के साथ घोषणा की कि उसके विद्यार्थियों ने IMT इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 में सफलतापूर्वक सहभागिता की। यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा बी2बी इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी आयोजन है, जो 6 से 9 दिसंबर 2025 तक HSIIDC क्लब ग्राउंड्स, IMT फरीदाबाद में आयोजित हुआ। यह शैक्षिक भ्रमण इंस्टिट्यूशन’स इनोवेशन काउंसिल (IIC) के तत्वावधान में 9 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को औद्योगिक अनुभव, नवाचार और उद्यमशीलता का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। कार्यक्रम में बीबीए, एमबीए और एमसीए के कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक्सपो ने विद्यार्थियों को औद्योगिक मशीनरी, ऑटोमेशन तकनीकों, बाज़ार प्रवृत्तियों और बिज़नेस नेटवर्किंग के विविध पहलुओं को नज़दीक से समझने का अवसर प्रदान किया। छात्रों ने उद्योग विशेषज्ञों के साथ संवाद कर नवीनतम तकनीकी नवाचारों और औद्योगिक कार्यप्रणालियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
कॉलेज के छात्र नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो उद्यमशीलता संबंधी स्टॉल भी लगाए गए। महक (BBA) ने अपने कस्टमाइज्ड कैंडल्स और रेज़िन आर्ट उत्पादों का आकर्षक प्रदर्शन किया, जिसे आगंतुकों द्वारा विशेष सराहना मिली।डिम्पल (BCA) ने अपने हैंडमेड ऑर्गेनिक सोप्स की श्रृंखला प्रस्तुत की, जो पर्यावरण-हितैषी और सतत उत्पाद नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण रही।दोनों छात्राओं के उत्पादों को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया ने कॉलेज की स्टार्ट-अप संस्कृति और छात्र उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाया।
IMT इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 का यह शैक्षिक भ्रमण अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता, महासचिव एडवोकेट दिनेश गुप्ता, प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता तथा इंचार्ज विंग-1 डॉ. सचिन गर्ग के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह भ्रमण सुश्री डॉली मंगल (कन्वीनर, IIC) और सुश्री पूनम शर्मा (सदस्य, IIC) के कुशल समन्वय तथा उपाध्यक्ष डॉ. शिल्पा गोयल के महत्वपूर्ण प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिन्होंने सभी विद्यार्थियों की सार्थक सहभागिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित किया।
अग्रवाल कॉलेज अनुभवात्मक अधिगम, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है, जिससे विद्यार्थी उद्योग-उन्मुख और भविष्य-तैयार पेशेवर बन सकें।
