विद्यार्थियों ने धूमधाम के साथ मनाया दही हांडी महोत्सव कार्यक्रम

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। सेवा भारती हरियाणा प्रदेश द्वारा संचालित श्री राघव निलयम आवासीय परिसर (छात्रावास) में विद्यार्थियों ने धूमधाम के साथ मनाया दही हांडी महोत्सव।दही हांडी तक पहुँचने के लिए टीमवर्क, संतुलन और दृढ़ निश्चय आवश्यक होते हैं,शिक्षा के साथ साथ ऐसे संस्कार विकसित करना और अपनी संस्कृति से परिचय कराना ही सेवा का उद्देश्य है।
इस कार्यकम में छात्रावास के विद्यार्थियों को स्थानीय समाज के साथ-साथ सेवा भारती फरीदाबाद विभाग के विभाग प्रमुख श्री रामकुमार जी, छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।