शिक्षक बनकर विद्यार्थियों ने बच्चों को पढाया
शिक्षक बनकर विद्यार्थियों ने गुरु- शिष्य परंपरा को आत्मसात किया
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शहीद रामवीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहा में विद्यार्थियों ने शिक्षक बनकर बच्चों को पढाकर शिक्षक के अनुभवों को जाना। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रोग्राम इंचार्ज डीओसी योगेश सौरोत ने बताया भारत के द्वितीय राष्ट्रपति तथा भारत रत्न से सम्मानित प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विद्यार्थियों द्वारा सर्वप्रथम अपने गुरु जनों को स्मृति चिन्ह देकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा शिक्षक की अनुभूति को आत्मसात करते हुए कक्षा शिक्षण की प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें बेस्ट छात्रा शिक्षका का अवार्ड सुषमा तथा नीलम को दिया गया। इस अवसर पर कुसुम तथा प्रिया ने प्रिंसिपल तथा वाइस प्रिंसिपल की भूमिका का निर्वहन किया जबकि रिया, प्रियंका, खुशबू, मधुबाला, क्षमा, करिश्मा, अंजलि, सोनम, वंदना, नीलम व सुषमा ने शिक्षिका की भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल की भूमिका रामगोपाल, राजकुमार, जोगिंदर पोसवाल, मानसिंह, रामेश्वर, श्रीकृष्ण, युद्धवीर, देवेंद्र, करतार व जसराम द्वारा निभाई गई।