आरोही मॉडल स्कूल कोराली नूँह में विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना का शुभारम्भ:- डॉक्टर मुहम्मद जुनैद

0

City24news/सुनील दीक्षित
नूंह | आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोराली नूँह में विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना का शुभारम्भ डॉक्टर मुहम्मद जुनैद के संघर्षो से शुरू किया गया। जो वर्तमान में आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज है। डॉक्टर साहेब ने बताया के सरकार का ये क़दम नूँह जिले की साक्षरता दर में काफ़ी कार्यगर साबित होगा। जिससे ड्रॉप आउट भी कम होगा। उन्होंने आगे बताया के विद्यालय में विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना एक ऐसी व्यवस्था है जो विद्यार्थियों की स्कूल आने-जाने के दौरान पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है। इसका उद्देश्य यह होता है कि छात्र-छात्राएँ सुरक्षित, समय पर और व्यवस्थित रूप से स्कूल पहुँचें और घर लौटें। क्योंकि बच्चों की सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है और हमें नूंह जिले की साक्षरता दर बढ़ाने के लिए एक समग्र और संवेदनशील रणनीति की आवश्यकता है, क्योंकि यह हरियाणा का सबसे पिछड़ा जिला माना जाता है, जहाँ साक्षरता दर राज्य के औसत से काफी कम है। यहाँ सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक सभी स्तरों पर सुधार की बेहद जरूरत है।इस कार्य से विधार्थियो में एक अलग ही उत्साह है। आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभी स्टाफ़ सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस मौके पर डॉ. मुहम्मद जुनैद स्कूल इंचार्ज, भाल सिंह, अनीता यादव, निकिता खुराना, संजीव कुमार, कर्मबीर,संजीता, सोनिया, एम एम खांन, कुलदीप सिंह आर्या, प्रेमचंद,ईशा यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *