छात्रा की खुदकुशी का मामला
सीबीआई या हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए जांच : फरटिया
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । सिंघानी गांव के कॉलेज की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में भाजपा नेताओं द्वारा घेरे जा रहे लोहारू से कांग्रेस के विधायक राजवीर फरटिया ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा तथा मांग की कि इस आत्महत्या मामले की सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए , ताकि वास्तविकता जनता के सामने आ सके । उन्होंने कहा कि इस मामले में न ही भाजपा को तथा न ही उनकी पार्टी कांग्रेस के नेताओं को राजनीति करनी चाहिए ।
कांग्रेस विधायक राजवीर फरटिया ने कहा कि छात्रा की आत्महत्या को लेकर उन्हें गहरा दुख है और वह छात्रा उनकी बेटी की तरह थी । जिस छात्रा ने आत्महत्या की है , उसका कारण कॉलेज द्वारा फीस मांगा जाना नहीं है । ऐसे में मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए राहुल व पीड़िता के मोबाइल की भी जांच करनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि 8 सितंबर 2022 को इस बेटी ने कॉलेज में दाखिला लिया था । उस समय सिर्फ ₹11000 परिवार की तरफ से जमा करवाए गए थे । उसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा बेटी के रिकॉर्ड में यह लिख दिया गया था कि उसकी आगे की फीस माफ है । ऐसे में यह मामला फीस से जुडा नहीं है ।ऐसे में राजनीतिक वश मेरा नाम घसीटा जा रहा है । अभी तक मुझे किसी जांच एजेंसी ने नहीं बुलाया था आज महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मुझे बुलाया तो उन्हें भी अपना पक्ष रखने का अवसर मिला।