पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रा रीना रही प्रथम स्थान पर

0

City24news@सुनील दीक्षित
 कनीना | राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी में बुधवार को रसायन शास्त्र विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह,डॉ. समेशचंद व दीपिका कालोन ने किया। प्रतियोगिता बायोडीजल, री-यूज ऑफ पॉलीबैग और हरित रसायन विषय पर आधारित थी। छात्राओं ने पोस्टर के साथ मौखिक प्रस्तुतिकरण करते हुए समाज में बायोडीजल के उपयोग, पॉलीबैग के पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्परिणाम तथा उनका निवारण और ओजोन रिक्तीकरण अथवा हरित रसायन के उपयोग से रासायनिक उद्यम के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भोजन करते समय थर्माेकोल व प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट, गिलास व चाय के डिस्पोजल का प्रयोग नहीं करना चाहिए, गरम चाय डिस्पोजल गिलास में डालने पर चाय के उच्च तापमान के कारण उसमें मौजूद वैक्स आदि घुलकर चाय में मिल जाते हैं जिससे अनेकों बिमारियां पनपती हैं।
 प्रतियोगिता में रीना ने प्रथम,सुनीता ने द्वितीय और तमन्ना ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर शिक्षक एवं छात्राएं हाजिर थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *