एसडी विद्यालय ककराला के विद्यार्थी को किया सम्मानित

– छात्र सूरज ने प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के खिलाड़ियो ने प्रदेश स्तरीय एसजीएफआई खेलों में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। सोनीपत मंे आयोजित बाक्सिंग की इस खेलकूद प्रतियोगिता में 17 आयु वर्ग में छात्र सूरज ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक पर कब्जा किया। विद्यालय के निदेशक जगदेव यादव ने विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों को अपनाना बहुत जरूरी है। खेल स्वस्थ शरीर व तेज दिमाग प्रदान करते है। विद्यालय में संचालित खेल अकादमी में एनआईएस कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सोनू कोच, योगेश्वर, दिपक, संगीता व ज्योति उपस्थित थे।
कनीना-बाक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेता एसडी स्कूल का छात्र।