टोल बढ़ोतरी को लेकर संघर्ष समिति ने एसडीएमको सोपा ज्ञापन

0

City24news@संजय राघव

सोहना | टोल टैक्स पर बढ़ोतरी को लेकर टोल संघर्ष समिति ने सोहना एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया व एसडीएम को ज्ञापन सोपा। इस मौके पर टोल संघर्ष समिति के सदस्य ने आरोप लगाया कि तो उनके समीप लगते 22 गांव को राहत दी जाए। वही टोल पर लगे कर्मचारियों के दुर्व्यवहार का आरोप भी तो संघर्ष समिति ने लगाया है। इस मामले में संघर्ष समिति ने सोहना एसडीएम को विज्ञापन सोपा। हालांकि आचार संहिता के चलते अभी टोल पर नई दरें लागू नहीं की गई है

 नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। टोल टैक्स में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। टोल टैक्स पर बढ़ोतरी को लेकर टोल संघर्ष समिति ने इसका विरोध शुरू कर दिया है । बढे हुए टोल टैक्स को लेकर टोल संघर्ष समिति सोहना एसडीएम को एक ज्ञापन सोपा। टोल संघर्ष समिति के संयोजक सतबीर पहलवान ने कहा कि अगर लोगों को राहत नहीं दी गई तो अगले रणनीति तैयार करके एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।

इस मौके पर सोना एसडीएम सोनू भट्ट ने बताया कि विज्ञापन को आल्हा अधिकारियों को भेज दिया गया है वही कर्मचारियों द्वारा पत्र व्यवहार को लेकर  नैशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडियाके  अधिकारियों से बात की जाएगी

गौरतलब है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में टोल दरों में पांच फीसदी बढ़ोतरी की गई है। गुड़गांव-सोहना हाइवे पर घामडोज और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलीपुर के बाद हिलालपुर में टोल प्लाजा हैं।घामडोज प्लाजा पर कार की एकतरफा यात्रा के टोल 115 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए 190 रुपये के बजाय 205 रुपये देने होंगे। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पांच फीसदी टोल दर बढ़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *