किसान आंदोलन को लेकर करमन बॉर्डर पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम

City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल के हरियाणा यू पी करमन बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसान संगठनों द्वारा केंद्र सरकार के प्रस्ताव को नही मानने के बाद किसानों की दिल्ली कूच की सूचना मिलने व खनौरी बॉर्डर पर दो किसानों को गोली लगने के बाद डीएसपी कुलदीप सिंह व एसडीएम द्विजा सहित थाना प्रभारी उमर मोहम्मद के नेतृत्व में भारी पुलिस दल यूपी हरियाणा स्थित करमन बॉर्डर पर पहुंचे जंहा उन्होंने प्रशासन बैरिकेटिंग का जायजा लिया। दलसल, केंद्र सरकार में किसान संगठनों के बीच 20 फरवरी को हुई वार्ता बेनतीजा रहने के बाद नेशनल हाईवे स्थित करमन बार्डर पर प्रशासन द्वारा डबल लेयर के लगाए गए बैरिकेटिंग पर पुलिस कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई। पुलिस द्वारा यूपी की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही दिल्ली की तरफ जाने दिया जा रहा है। किसी भी स्थिती से निपटने के लिए डीएसपी कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी उमर मोहम्मद कमान संभाले हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश यूपी की तरफ से आने वाले किसान संगठनों की गतिविधि पर गुपचुप विभाग के अलावा प्रशासन नजर बनाए हुए हैं । पिछले किसान आंदोलन में मध्य प्रदेश से यूपी की तरफ से आए किसानों ने नेशनल हाईवे पर स्थित गांव बहरौला हाईवे को काफी दिनों पर जाम रखा और स्थानीय किसानों की मदद से दिल्ली की ओर कूच किया था। अब प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है,यूपी की ओर से आने जाने वाले हर वाहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस के अधिकारी हाइवे पर जगह जगह लगाए गए सभी पुलिस नाकों पर लगातार गश्त कर रहे हैं। थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि बॉडर पर राजस्थान, यूपी एवं मध्य प्रदेश के वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा वाहनों में लगी ब्लैक स्क्रीन को भी हटवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सभी नाकों पर वाहनों की संघनता के साथ जांच भी की जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल, वॉटर कैन, एंबुलेंस एवं दमकल विभाग की गाड़ी को तैयार रखा गया है। उन्होंने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर ट्रैक्टरों पर सवार लोगों से पूछताछ और जांच के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। एसडीएम द्विजा ने बताया कि शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे या उकसावे में आकर कानून व्यवस्था को ना बिगाडे और क्षेत्र में शांति व कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। किसी भी नागरिक को अफवाहों पर ध्यान देकर माहौल को खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस के सभी नाकों पर 24 घंटे गश्त करने के साथ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।