जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश, अवैध कट व अतिक्रमण तुरंत हटाने के आदेश

0

– उपायुक्त अखिल पिलानी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित विभागों को दिए स्पष्ट दिशा-निर्देश
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने निर्देश दिए कि जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग प्रभावी एवं ठोस कदम उठाएं तथा सभी व्यवस्थाओं की समयबद्ध पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों व अन्य मुख्य सड़कों पर बने अवैध कटों को तुरंत बंद करने, हाईवे पर अवैध रूप से संचालित ढाबों को हटाने तथा सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने को कहा।

उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा से गुजर रहे केएमपी एक्सप्रेसवे, दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग-248ए व एनएच-919 सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर बने सभी अवैध कटों को बंद करवाया जाए। इन मार्गों पर मौजूद अतिक्रमण व अवैध ढाबों को भी तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती है, इसलिए ऐसे वाहनों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं।

उपायुक्त ने सर्दियों में संभावित धुंध को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि सभी मुख्य सड़कों पर सफेद पट्टी, ज़ेब्रा क्रॉसिंग व रिफ्लेक्टिव मार्किंग करवाई जाए, ताकि धुंध के दौरान वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट दिखाई दे।

उन्होंने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग-248ए पर स्थित गांवों के समीप बने अवैध कटों व अतिक्रमण पर विशेष चिंता जताते हुए इन्हें तुरंत बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही बड़खली चौक पर जाम व अतिक्रमण की समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। गांवों से सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े रास्तों को पहले सर्विस रोड से जोड़ने या गांव क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए, ताकि तेज गति से वाहन सीधे हाईवे पर न आ सकें। सभी स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पट्टी बनाने तथा सड़कों पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया।

उपायुक्त ने गांव भादस में सड़क किनारे स्थित जोहड़ के पास कटान वाले क्षेत्र में रिटेनिंग वॉल निर्माण कराने तथा जिले की सीमा में इस मार्ग पर साइन बोर्डों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडल पुन्हाना के गांव सिंगार में चिन्हित ब्लैक स्पॉट को तुरंत दुरुस्त करने, गांव सिकरावा व पिनगवां में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने व सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए। वहीं फिरोजपुर झिरका शहर के अंबेडकर चौक पर डिवाइडर, सड़क मरम्मत व अतिक्रमण हटाने के कार्य जल्द करवाने को कहा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, एसडीएम तावड़ू जितेंद्र कुमार, एसडीएम पुन्हाना आदित्य विक्रम, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मीनारायण, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन प्रदीप सिंह सिंधू, डीएसपी पृथ्वी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *