बाल श्रम करवाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – डीसी अखिल पिलानी

0

– डीसी की बाल श्रम पर सख्ती – संबंधित विभागों को दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | डीसी अखिल पिलानी की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय के मीटिंग रूम में जिला में बाल श्रम संबंधी गतिविधियों की रोकथाम को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में किसी भी परिस्थिति में कोई भी बच्चा बाल श्रम संबंधी गतिविधियों में संलिप्त नहीं होना चाहिए। इसके लिए श्रम विभाग व अन्य संबंधित विभाग निरंतर चेकिंग अभियान चलाएं तथा जिला के लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता गतिविधियां भी आयोजित करें। 

डीसी ने कहा कि बाल श्रम न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ भी है। उन्होंने श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से निरीक्षण अभियान चलाकर बाल श्रम की घटनाओं की पहचान करें और ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुकानों, ढाबों, होटलों, फैक्ट्रियों, ईंट-भट्टों व अन्य कार्यस्थलों पर निरीक्षण अभियान तेज किए जाएं। यदि किसी व्यक्ति, दुकानदार या संस्थान द्वारा किसी नाबालिग बच्चे जिसकी उम्र 14 वर्ष से कम है और उससे काम करवाया जाता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। 

डीसी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे किसी भी मामले की सूचना प्रशासन को दें, ताकि बच्चों को उनके अधिकार मिल सकें और उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। बाल श्रम की समाप्ति के लिए जनसहभागिता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों में जिला में करीब 46 बच्चों को बाल श्रम के मामलों में रेस्क्यू किया गया। जिला में बाल श्रम की रोकथाम के लिए कमेटी बनी हुई है, जिसमें पुलिस अधीक्षक, नूंह, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, नूंह, ए.एच.टी.यू., नूंह के प्रभारी, श्रम निरीक्षक सर्कल-1, नूंह, श्रम निरीक्षक सर्कल-2, नूंह, डी.एल.एस.ए. की प्रतिनिधि, शक्ति वाहनी एनजीओ, नूंह आदि शमिल हैं। इस बैठक में एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, डीएमसी दलबीर सिंह, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, नगराधीश हिमांशु चौहान, उप जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, श्रम विभाग के कमिश्नर पवन शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी आबिद हुसैन, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन विनोद कुमार, सीडब्ल्यूसी के मैंबर राधेश्याम शर्मा व पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed