सट्टा , नशा और अपराध करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही – नरेश कुमार

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । सट्टा नशा और अपराध करने वालो पर की जाऐगी कड़ी कार्यवाही नरेश कुमार नवनियुक्त सिटी थाना प्रबन्धक नूंह ने चर्चा के दौरान कहा उन्होंने बताया कि नूंह शहर में सट्टा नशा और अपराध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसके लिए सिटी पुलिस नूंह विशेष अभियान चलाकर तथा शहर के लोगों को व शहर के साथ लगते हुए गांव खेडला और नांगली के लोगों को जागरुक कर नशे और सटटे पर लगाम लगाएगी जिसे लेकर उन्होंने गांव खेडला को नशा मुक्ति करने के लिए ग्राम खेडला की एक चौपाल पर गांव के मौजूद लोगों के साथ चर्चा की इस चर्चा में खेडला गांव के करीबन 300 व्यक्तियों ने हिस्सा लिया इस मौके पर सिटी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया की पुलिस का कार्य सेवा सुरक्षा और सहयोग का है पुलिस आपके लिए हर वक्त तैयार है उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार मेवात में बढ़ते हुए नशे पर लगाम कसना पुलिस की प्राथमिकता है जिसके लिए हमें आप सबका सहयोग अनिवार्य है इसी सहयोग के लिए मैं आपके गांव खेडला में आया हूं और आप मुझे बताएं की गांव में किस प्रकार का अपराध हो रहा है किस प्रकार का नशा व सट्टा चल रहा है यह सूचना आप मुझे गुप्त रूप से दे सकते हैं तथा सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा साथ ही सटटा व नशा करने वालों व चोरों व अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाऐगी।

  इस मौके पर गांव की सभा को संबोधित करते हुए अशोक कुमार सहायक उपनिरीक्षक ने बताए कि नशा हमारे नवयुवको के जीवन को खराब कर रहा है उनकी दिशा और दशा को बिगाड़ रहा है। नवयुवको भटका कर गर्त की ओर ले जा रहा हैं हमारा युवा आज जाने अनजाने में या शौक मे भी नशे कर लेते है और फिर उन को नशे की लत लग जाती हैं क्योंकि अपराध वह नशे की हालत में करता है और ना चाहते हुए भी अपराधी बन जाता है जिसके लिए हम अपने बच्चों को नशे से दूर रखना हैं नशा कई प्रकार का होता है जैसे बीड़ी का नशा सिगरेट नशा, शराब का नशा और जहां तक कि आजकल मेवात में प्रचलित इंजेक्शन और दवाइयों का नशा फैलता जा रहा हैं । हमें आप के सहयोग से इस नशे पर लगाम लगानी है जिसके लिए समाज का सहयोग अनिवार्य है

 इस मौके पर ग्राम खेड़ला के पूर्व सरपंच मकबूल और गांव के लोगों ने बताया कि हमारे गांव में मुख्य रूप से नशा पैर प्रसार चुका है गांव में जगह.जगह नशा बिक रहा है जिससे आने वाली युवा पीढ़ी खराब हो रही है और हमारी नस्ल खराब हो रही है जिसे लेकर गांव में चोरी व अन्य अपराध बढ रहे है।

इस मौके पर गांव के लोगों से सिटी थाना प्रबंधक ने अपील कि वे एक कमेटी बनाकर गांव में हो रहे नशे की जानकारी की पुष्टि कर मुझे प्रदान करें मैं उनके विरुद्ध नियमानुसार उचित और सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार हूं साथ ही गांव के लोगों ने गांव में हो रहे अन्य अपराधों के बारे में भी सिटी थाना प्रभारी को अवगत कराया इस मौके पर सिटी थाना प्रभारी ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि पुलिस आपके साथ है और सही नियम अनुसार कार्रवाई करने के लिए हर समय तैयार है इस मौके पर गांव के मौजूद लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *